नगर पालिका अध्यक्ष रचना सिंह के कार्य नागरिकों के हित में शैलेंद्र यादव ललई

जौनपुर जिला के अंतर्गत शाहगंज के नगर पालिका अध्यक्ष रचना सिंह ने कलेक्टरगंज में जनसंपर्क कार्यालय जनता की समस्याओ को सुनने के लिए तैयार किया गया हैं जिसका शुभ उद्घाटन माननीय पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई
ने किया। इस अवसर पर पत्रकार वार्ता के दौरान माननीय पूर्व मंत्री ललई
में नगर पालिका के अध्यक्ष रचना सिंह के अबतक दिए गई कार्य को जम कर तारीफ की उन्होंने आगे कहा जनसंपर्क कार्यालय इस क्रम में जनता की हित में एक बेहतर पहल हैं । यहां पर जनता अपनी बात के आसानी से अध्यक्ष महोदया के सामने रख सकते हैं। सभी आए हुए अतिथि के प्रति आभार नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेन्द्र सिंह बंटी ने व्यक्त किया इस अवसर पर । सभासद श्रेयांश गुप्ता, अखिलेश यादव ,धर्मेद्र यादव , हरी नारायण यादव उर्फ पिल्लू , संतोष अग्रहरी अधिवक्ता, बच्चू लाला, विवेक अस्थाना , गणेश चौहान, मकसूद हसन , धीरज जायसवाल, रजनीश मोदनवाल, शीम प्रसाद अग्रहरी सिम्पू , राम प्रसाद मोदनवाल, राम मिलन, आशुतोष अग्रहरी डंपी, पंकज अग्रहरी, अरशद अंसारी, आदि उपस्थित रहे।
जौनपुर से दिवाकर मिश्रा के साथ दीपक सिंह की रिपोर्ट
