स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल सोता मिला कर्मचारी

स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल सोता मिला कर्मचारी
केराकत जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत अंतर्गत अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र थानागद्दी पर तिलिस्मि कर्मचारी वार्ड बॉय दिलीप तिवारी आराम फरमाते नजर आए।
रविवार को आयोजित कार्यक्रम आयुष्मान भारत जन आरोग्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, चर्चित वार्ड बॉय दिलीप तिवारी अपने कारनामों के लिए चर्चा में बने रहते है, बाकायदा स्वास्थ्य केंद्र पर लगी कुर्शियों पर पैर पसारकर खर्राटे भर रहे थे।वार्ड बॉय दिलीप तिवारी थानागद्दी के मूल निवासी बन चुके हैं ग्रामसभा थानागद्दी के निर्वाचन नामावली ( अंतिम मतदाता सूची 2021) मे वार्ड संख्या 3 क्रम संख्या 718 म0स0 58 पर दिलीप- राजमनी पुरुष 41 वर्ष दर्ज है।
लगभग दो दशक से तैनात है,मजबूत पकड़ व भ्रस्टाचारी तंत्र के चलते विभाग में बने हुए है सूत्रों के मुताबिक तिवारी अपना हस्ताक्षर अपने मुहबोले बेटों व भाड़े के लोगों से कराते हैं। सीएमओ कि जाँच में रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर गायब रहने का खुलासा हुआ था। सीएमओ ने मीडिया को बताया की वेतन रोक दिया गया है विभागीय कार्यवाई होगी,लेकिन भ्रस्ट तंत्र ने बिना किसी दण्ड के बहाल कर दिया। जिससे अपने मन मुताबिक ड्यूटी वार्ड बॉय दिलीप तिवारी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में देते है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी थानागद्दी अद्वैत प्रताप सिंह ने आपा खो दिया कहा कि मैं कुछ नहीं कहूँगा।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक केराकत अजय प्रताप सिंह ने बताया कि संबंधित कर्मचारी से स्पष्टीकरण लिया जाएगा। सीएमओ जौनपुर लक्ष्मी सिंह ने सवाल सुनते ही फोन कट कर दिया।
