जरौना हाल्ट रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे का प्लेटफार्म बनने की स्वीकृति हुई है जो मानक के विपरीत है भारी भ्रष्टाचार

Share

जरौना हाल्ट रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे का प्लेटफार्म बनने की स्वीकृति हुई है जो मानक के विपरीत है भारी भ्रष्टाचार है जरौना प्लेटफॉर्म रेलपटरी से 4 फीट नीचे बनाया जा रहा है रेल पटरी के 2 फीट ऊंची रेलगाड़ी की सीढ़ी होती है इस तरह से इतनी ऊंचाई से प्लेटफार्म पर उतरना संभव नहीं है और रेल विभाग से अनुरोध है कि इस प्लेटफार्म निर्माण को बंद कर दिया जाए जनता चाहती है कि अगर आपके पास पैसे नहीं है तो रेल पटरी के बराबर प्लेटफार्म पर मिट्टी पटवा करके तब इंटरलॉकिंग या ईंट बिछाई जाए जिससे रेल यात्रियों को सुविधा हो माननीय रेल मंत्री जी माननीय चेयरमैन भारतीय रेलवे माननीय जीएम उत्तर रेलवे माननीय डी आर एम उत्तर रेलवे आपसे अनुरोध है कि इस प्लेटफार्म के निर्माण कार्य को तुरंत रोका जाए और एक बेहतर प्लेटफार्म बनाया जाए ।

About Author