January 26, 2026

गरीब राजगीर ने बाजे गाजे के साथ मनाया जश्न

Share

जौनपुर
मुफ्तीगंज जौनपुर ।26 मार्च शनिवार को जय श्री राम नारेसे
क्षेत्र के रामपुर बाजार निवासी अशोक राय राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी अध्यक्ष की अध्यक्षता में रामपुर तिराहे पर एक गरीब राजगीर राधेश्याम चौहान ने मुख्य मंत्री योगीआदित्य नाथ के दुबारा शपथ लेते ही नृत्य करने लगा औरआज बाजे गाजे के साथ राधेश्याम चौहान ने उनकी फोटो लगाकरमाल्यार्पण कर उनका अभिनन्दन किया । गरीब राधेश्याम ने कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े प्रदेश का दुबारा मुख्य मंत्री बनना सौभाग्य की बात है। गरीबो असहायों बेबस ,लाचारों आदि की मदद करना ही उनका काम है । तमाम गुंडों को उत्तर प्रदेश से भगाकर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना ही उनका लक्ष्य है ।विकास की किरण हर घर तक पहुचेगी ।बुलडोजर वाले बाबा की याद में जयजय कार हुई ।
इस अवसर पर जंगबहादुर राय,राम समुझ राय , कपूर चौहान शाहिद,लाल चंद मिस्त्री ,सुशील एडवोकेट ,मनोज राय ,जिलेदार ,मातबर चौहान , अजय मौर्य ,प्रमोद कुमार ,उर्फ गुड्डू , आशीष आदि लोगो की उपस्थिति रही ।

About Author