सिधेश्वर महादेव की प्राथना से पूर्ण होगी मनोकामना – रवि किशन
![](https://cbharat.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240308-WA0023-1024x572.jpg)
सिधेश्वर महादेव की प्राथना से पूर्ण होगी मनोकामना – रवि किशन
महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पे सांसद गोरखपुर श्री रवि किशन ने अपने पैतृक गांव बिसुहिं बराई जौनपुर में आज सिधेश्वर महादेव जी कार्तिके भगवान , हनुमान जी एवं माता दुर्गा जी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा करने आज अपने गांव बिसुहिं बराई में उपस्थित रहे ।
रवि किशन ने बताया कि हमारे गांव में मंदिर नही था महिलाओं को जल चढ़ाने दूर दूसरे गांव जाना पड़ता था , आज मेरे पिता जी आत्मा को तृप्ति मिली , उनकी बहुत इच्छा थी कि गांव में शिव जी का मंदिर बने आज उनका सपना पूरा हुआ ।
आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी मुख्यमंत्री योगी जी ने जो ये राम राज की शुरुआत किया है अब भारत ही नही अपितु समूचा विश्व सनातन को अपना रहा है सनातनी बन रहा है आज गांव में आम जनमानस की खुशी देखकर मुझे लग रहा है कि आज मैंने अपने गांव के लिए कुछ कर पाया हूँ ।
उन्होंने हवन पूजन कर सभी गांव वालों को शिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि शशांक किशन , पवन दुबे , अजय सिंह , ग्राम प्रधान विराट सिंह , अनुराग दूबे , चिंटू शुक्ला , रेखा शुक्ला आदि ग्राम वासी उपस्थित रहे ।