अपनी संवेदना परिजनो से मिलकर के ब्यक्त किया, लीलावती कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा समाजवादी पार्टी
अपनी संवेदना परिजनो से मिलकर के ब्यक्त किया, लीलावती कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा समाजवादी पार्टी ,
आज दिनाक 2 दिसम्बर 2021को सुबह ग्राम उत्तरगावा धर्मापुर के मूल निवासी पूर्व मंत्री स्व0 डा0के0पी0यादव जी घर पहुंच कर अपने नेता के पुत्र विवेक रंजन यादव प्रदेश सचिव तथा सभी सदस्यो से मिलकर अपनी संवेदना ब्यक्त करते हुए कहा कि नेता जी के मिशन को पार्टी के सभी कार्यकर्ता पूरा करेगे,
उन्होने कहा कि मंत्री जी का इस तरह से चले जाना हम सब को हस्तप्रभ कर दिया है,पार्टी की अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई नही की जा सकती,
मा0राष्टीय अध्यक्ष जी विवेक रंजन व परिजनो का सदा ख्याल रखेगे वो हम सबके गार्जियन है,
आभार प्रकट करते हुए प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी विवेक रंजन ने कहा कि
मा0 राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा दी गयी जिम्मेदारी व दिशानिर्देश का अक्षरश: पालन करके अपने पिता स्व0डा0के0पी0यादव जी के सपनो को पूरा करने का संकल्प जो पूर्व मे लिया है उसे हर हाल मे पूरा करेगे,