December 24, 2024

जौनपुर बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाइक सवार दो लोगों की मौत

Share

रात लगभग 10:00 बजे कस्बा बधवा की तरफ से एक बोलेरो UP62AF2366 मियाचक की तरफ आ रही थी तथा इधर से स्प्लेंडर मो सा से दो व्यक्ति जा रहे थे बारी गांव सड़क पर एक्सीडेंट हो गया घायल को सीएचसी मड़ियाहूं भिजवाया गया जहां पर आज रात में दोनों व्यक्ति मर गए मृतक में एक का नाम संजय पुत्र पुरुषोत्तम शर्मा निवासी ग्राम भवादीपुर थाना जलालपुर जिला जौनपुर उम्र करीब 42 वर्ष तथा दूसरा नटवरलाल शर्मा पुत्र स्वर्गीय बनारसी ग्राम इटिया वीर थाना नेवढ़िया जिला जौनपुर उम्र करीब 40 वर्ष दोनों की डेड बॉडी मर्चरी हाउस मड़ियाहूं में है पंचायत नामा की कारवाई की जा रही है अभी तक शांति व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है एक्सीडेंट करने वाली बोलेरो उपरोक्त को पकड़ लिया गया है जो थाना परिसर में खड़ी है ड्राइवर की तलाश की जा रही है जय हिंद

About Author